ताज़ा खबरेंबिजनौर 15 हज़ार के ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार द्वारा abhitaknews - अप्रैल 13, 2021 0 282 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सस्ता सोना देने के नाम पर ठगी करने वाले इंटर स्टेट गैंग का पर्दाफाश करते हुए बिजनौर पुलिस ने 15 हज़ार रूप्ए के ईनामी 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बीती 8 अप्रैल को हल्दौर के रहने वाले सुमित ने नूरपुर थाने में ठगी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने अपनी तहरीर में बताया था कि मयूर ज्वैलर्स पर काम करने वाला सागर नाम के एक व्यक्ति ने उसे सोना खरीदने के लिए 5 लाख रूपए लेकर नूरपुर – धामपुर रोड पर बुलाया था। जहां स्काॅर्पियो गाड़ी से आये 5 बदमाशों अबरार, नाजिम, राहुल, सागर और रिज़वान ने तमंचे के बल पर उससे 5 लाख रूपए लूटने की कोशिश की लेकिन शोर मचाने पर पांचो बदमाश फरार हो गये। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने बताया कि उक्त अपराधी सस्ती दरों पर सोना व चांदी बेचने का झांसा देकर लोगों को शिकार बनाते और उनसे रूप्ए ठगने का काम किया करते थे। इसके अलावा यह सभी लोग गुजरात, आंध्र प्रदेश, मुंबई, तेलंगाना और बेंगलुरू आदि जगहांे पर पाश कालोनियों में रहकर बंद पड़े मकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से दो तंचे, नकली आभूषण, एक चाकू और गाड़ी बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गये पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।