सरकारी षिक्षा प्रणाली और सरकारी स्कूलो में व्यवस्थायें आये दिन चर्चाओं में रहती है सरकारी स्कूलो में आये दिन षिक्षको के स्कूल न जाने या फिर छात्र-छात्राओं की घटती संख्या चिंता का विशय बनी रहती है लेकिन नहटौर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहंा प्राथमिक विद्यालय में बच्चो की तो भरमार है लेकिन षिक्षको की कमी है मामला नहटौर के जसमौरा प्राथमिक विद्यालय का है जहंा 120 बच्चे सिर्फ एक महिला षिक्षक के भरोसे षिक्षा ग्रहण कर रहे है अध्यापिका पूजन की माने तो पिछले एक साल में वे कई बार बच्चो की सही षिक्षा के लिये स्टाफ की मांग कर रही है लेकिन समस्या का कोई समाधान नही हो पा रहा है स्कूल में बच्चो की संख्या अधिक होने और महज एक षिक्षक होने के चलते पठन पाठन का कार्य भी प्रभावित हो रहा है लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नही