
जनकारी के अनुसार गांव थुरैला निवासी ओम राज वही पास के गांव लुहारपुरा निवासी जगबीर व रामकली देवी के तीन तीन बीघा गन्ने के खेत में आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है इस दौरान आसपास के काम कर रहे किसानों ने आग पर काबू पाया। जिससे विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखी जा रही है किसानों का आरोप है कि खेत के ऊपर से गुजर रही 11000 की लाइन से कई बार फसल का नुकसान हुआ है। कई बार शिकायत के बावजूद भी आज तक विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कोई असर नही पडा़। घटनास्थल पर उपजिलाधिकारी व नायब तहसीलदार सहित ब्लॉक प्रमुख पुत्र मौके पर पहुंचे है।