101 जोड़ो का कराया गया सामूहिक विवाह

0
269

 

 

 

 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बिजनौर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, बिजनौर के इंदिरा बाल भवन में आयोजित समारोह में 101 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया, समारोह में 70 हिन्दू और 31 मुस्लिम जोड़ो का विधि विधान के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया, साथ योजना के तहत विवाह कराने वाले नव दंपति पर षासन द्वारा 35000 रूप्ये प्रति दपंति के हिसाब से खर्च किया जा रहा है जिसमें निर्धन और असहाय परिवार के युवक युवतियों की षादी कराई जा रही है