10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

0
21

32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के ग्राम मोरना में चल रहे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एक सौ सात में आए कैडेट्स प्रशिक्षण साथ साथ आगामी एनसीसी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं। उनको प्रातः से ही एनसीसी कैंप में पीटी ड्रिल के पश्चात एनसीसी अधिकारियों एवं पीआई स्टाफ के द्वारा कैडेट्स को आगामी ए बी तथा सी सर्टिफिकेट परीक्षाओं की तैयारियां जोर शोर से कराई जा रही है। जिसमे ड्रिल के दौरान कदवार साइजिंग तीन लाइन बनाना खुली लाइन और निकट लाइन में मार्च करना सिखाया गया, खड़े-खड़े सेल्यूट करना, परेड पर विसर्जन और लाइन तोड़ सिखाया गया, इसके पश्चात भूमि शस्त्र और उठाओ शस्त्र की ट्रेनिंग एनसीसी कैडेट्स को दी गई । नायब सुबेदार भूपेंद्र प्रसाद के द्वारा रिजर्वेशन कैमोफलेज अवगत कराया गया, हवलदार प्रताप सिंह एवं हवलदार विनोद कुमार ने क्रमशः फील्ड सिग्नल तथा फायर एंड मूव के विषय में एनसीसी कैडेट्स को जानकारी दी, तथा लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा के द्वारा ट्रीटमेंट ऑफ़ बॉन्ड्स कैडेट्स को समझाया गया।
इसी क्रम में ललित कुमार के द्वारा लीडरशिप ट्रेड्स पढ़ाया स कैंप में कैंप कमांडेंट जीसी उपाध्याय डिप्टी कैंप कमांडेंट होम बहादुर, गुरुंग कैंप एडजूटेंट लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा, क्वार्टर मास्टर लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, लेफ्टिनेंट ललित लेफ्टिनेंट ,जाहिद अली सूबेदार मेजर गोविंद सिंह नेगी, सूबेदार अजीत सिंह, सूबेदार अवतार सिंह, नायब सूबेदार भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।