स्योहारा मे यूं तो पुलिस आमजन की सुरक्षा देने और उसको इंसाफ दिलाने के बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन हकीकत में आमजन को तारीख और झूठे आश्वाशन के सिवा कुछ नही मिलता। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है क्षेत्र के ग्राम खुर्द कादराबाद निवासी शमीदा पत्नी तासीन पिछले दस दिन से अपनी नाबालिग पुत्री को बरामद कराने के लिए दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो रही है। ज्यादा जानकारी देते हुए नाबालिग की मां शमिदा और पिता तासिन ने बताया कि उनकी पुत्री गत 3 दिसंबर की मध्य रात्रि घर में सो रही थी, जिसकों मोनू जयपाल निवासी खुर्द थाना स्योहारा बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। जिसका पता 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नही लगा पाई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कोई खास प्रयास इस मामले में नही कर रही है, और केवल आश्वासन देकर टाल देती है। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सोलंकी ने कहा की तहरीर के आधार पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और दोनो को बरामद करने के प्रयास निरंतर कर रही है।
स्योहारा से नजम सिद्दीकी की रिपोर्ट
3- धामपुर के ग्राम जैतरा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उजाला अजीविका मिशन द्वारा प्रेरणा कैंटीन का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा सीएम योगी की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को रोजगार एवं वित्तीय प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है। यह पहल भी उसी दिशा में की गई है कि इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा, साथ ही उन्होने सभी महिलाओं को बधाई भी दी। इस कैंटीन के माध्यम से सभी रोगियों को डॉक्टर की देखरेख में कैंटीन से समूह की महिलाओ द्वारा तैयार खाना ही दिया जाएगा। इस अवसर पर एडीओ आई एसबी समरपाल सिंह, बी एम एम पूनम, गीता देवी, बी एम ए विवेक, सानोमति आदि मौजूद रहे