07 जिलों में बाढ़ की आशंका

0
288

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण कालागढ़ में रामगंगा बांध का जलस्तर बढ़ गया है जिसके चलते प्रशासन ने बिजनौर सहित 7 जिलों में बाढ़ का अलर्ट घोषित कर दिया है। प्रशासन ने यूपी के चार आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, सात जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को बाढ़ की चेतावनी जारी की है, निचले क्षेत्र के इलाकों में अधिकारियों ने बाढ़ से बचाव एवं सुरक्षा के इंतेज़ाम शुरू कर दिये हैं। उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के चलते बांध का जलस्तर 355 मीटर के नजदीक है जबकि बांध के स्टैंडिंग आर्डर  के अनुसार जलस्तर 355 मीटर पहुँचता है तो बांध का पानी नदी में छोड़े जाने का प्रावधान है। इस स्थिति में किसी भी विषम परिस्थिति से निबटने के लिए आवश्यक तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई हैं।