ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरमनोरंजन होली हवन समिति द्वारा निकाला गया द्वारा abhitaknews - मार्च 20, 2022 0 388 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धामपुर की ऐतिहासिक होली धामपुर होली हवन समिति द्वारा निकाला गया धामपुर नगर में जलूस चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन रहा मौजूद।आपको बताते चलें गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी होली की शाम को नगर में तरह-तरह की झांकियां व बाहर से आए कलाकारों ने जनता का मुंह मोह लिया भूत कोठी के पास से हुआ शुभारंभ समाजसेवी बाबू रस्तोगी लीना सिंघल आशीष सिंघल ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर जुलूस का उद्घाटन किया। जुलूस में कलाकारों ने तरह-तरह के भजन व फिल्मी गानों पर डांस कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया एक झांकी में कलाकार जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे जैसे गीत पर भी जमकर डांस करते नजर आए मथुरा वृंदावन के बाद उत्तर प्रदेश में धामपुर की ऐतिहासिक होली एक अलग ही महत्व रखती है पूरे भारत में धामपुर की होली प्रसिद्ध मानी जाती है पिछले कई वर्षों से होली हवन समिति के अध्यक्ष रवि चौधरी मैं इस बारनिखिल छाबड़ा को होली हवन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है होली समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे वही धामपुर उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहा पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल एसएचओ माधव सिंह बिस्ट पूरे जुलूसकी कमान संभाल रखी थी इस मोके पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन का पहरा नजर आया