
जिसमे पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने कहा कि हर त्योहार सबका है व हर काम इंसानियत का है, इसीलिए त्योहारों को किसी विशेष धर्म से न जोड़कर मिल जुलकर मनाना चाहिये। उन्होने कहॉ दिन में होली मनाये और रात में सब्बेरात, बैठक में उन्होने लोगों से एक दूसरे के त्यौहार साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। इस माक पर बैठक मे लोकेंद्र चौधरी, सुरेश वर्मा रानू चौधरी,देवांश कोठीवाल, रजनीश शर्मा, व ग्रामीण मौजूद रहे।