नजीबाबाद के ग्राम मुबारकरपुर कल्हेड़ी में सय्यद षाह विलायत साहब के तीन दिवसीय 118वें उर्स की षुरूआत हो गई, 6 जनवरी से 8 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय उर्स में दूर दराज के इलाको से पहुँच रहे अकीदतमंदो ने अपनी मन्नते मांगी, उर्स की विषेश बात है कि इस उर्स के आयोजन में हिन्दू और मुस्लिम दोनो धर्मो के लोगो का सहयोग रहता है और दोनो धर्मो के लोगो आपसी सहयोग से कौमी एकता का परिचय देते हुए उर्स का आयोजन कराते है उर्स में कव्वाली का आयोजन भी किया गया, जिसमें नामचीन कव्वालो ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया, इसके अलावा उर्स में खेल खिलौनो की दुकाने और झूले बच्चो के आकर्शण का खासा केन्द्र रही