हिन्दु युवा वाहिनी के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

0
283

जनपद बिजनौर के बढ़ापुर नगर पंचायत क्षेत्र में हिन्दुओं के धार्मिक स्थल और आस्था का केन्द्र कहे जाने वाले एक कुएं को नगर पंचायत द्वारा लीज पर दिए जाने को लेकर हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों समेज दर्जनों लोगों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर एग्रीमेंट को निरस्त कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला है बढ़ापुर कस्बे के मौहल्ला बाजार का जहां पर वर्षों पुराना एक कुआं है। जो कि एक धार्मिक स्थल माना जाता है और हिन्दु समुदाय के लोग शादी विवाह या बच्चा पैदा होने पर यहां पूजा अर्चना करते हैं। बताया जा रहा है कि इस धार्मिक केन्द्र को नगर पंचायत द्वारा मनमाने ढंग से 30 साल के लिए लीज पर दे दिया गया है जिससे हिन्दु समाज के  लोगो  में आक्रोश पनपा हुआ है। इसी मामले को लेकर हिन्दु युवा वाहिनी के  पदाधिकारियों  और कार्यकर्ताओं सहित दर्जनों लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय पर  पहुंचकर  अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और लीज के एग्रीमेन्ट को निरस्त करने की मांग की है।

Leave a Reply