ताज़ा खबरेंधार्मिकबिजनौर हिन्दुओं के त्यौहार के लिये मुस्लिम बना रहे पुतले द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 7, 2019 0 242 FacebookTwitterPinterestWhatsApp दशहरा यानि विजयदषमी का पर्व बिजनौर में गंगा जमुनी तहजीब का परिचायक बन रहा है हिन्दूओ के लिये विषेश महत्व रखने वाले विजयदषमी त्यौहार पर बुराई के प्रतीक रावण कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलो का दहन विषेश महत्व रखता है लेकिन हिन्दूओ के इस त्यौहार में बुराई के प्रतीक जिन पुतलो को फूंका जाता है ये पुतले सालो से मुस्लिम कारीगर अपने हाथो से बनाने का काम कर रहे है आगामी 8 अक्टूबर को देष भर में दषहरा का त्यौहार मनाया जाने वाला है त्यौहार को लेकर तैयारियां भी जोरो पर चल रही है बिजनोर में हिन्दूओ के इस त्यौहार के लिये मुस्लिम कारीगर दिन रात मेहनत कर पुतले बनाने में जुटे है रावण का पुतला बनाने वाले मुस्लिम कारीगर मौहम्मद सलीम और सलमान की माने तो ये उनका पेैतृक काम है और पिछले कई दषको से उनकी पीढ़ी पुतले बनाने का काम करती आ रही है पुतले बनाने के लिये कारीगर पिछले लगभग 1 महीने से काम पर जुटे है पुतलो को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है आने वाले 8 अक्टूबर को इन पुतलो को रामलीला मैदान में दहन के लिये ले जाया जायेगा, जहां इन पुतलो का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेष दिया जायेगा