अपराधक्राइमताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर हिंदू-मुस्लिम सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश नाकाम द्वारा abhitaknews - जुलाई 25, 2022 0 296 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जनपद बिजनौर के शेरकोट क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश उस समय परवान नहीं चढ़ पाई सैकड़ो साल पुरानी तीन पीर बाबाओ की मज़ार पर दो मुस्लिम सगे भाइयो ने निशाना बनाते हुए माहौल की फ़िज़ा में ज़हर घोलने के मकसद से हिन्दू धर्म की पोशाक पहनकर मज़ार में जमकर तोड़फोड़ कर तहस नहस कर डाला और इतना ही नही मज़ार पर चढ़ाई जाने वाली चादरों को आग के हवाले कर दिया डीएम एसपी की सूझबूझ के चलते शहर में माहौल खराब न हो इसी मकसद से आनन फानन में दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के अनुसार शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम घोसी वाला में भूरे शाह की मजार व थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर जलालशाह की मजार तथा थाने से लगभग 50 मीटर की दूरी पर ईदगाह मोड़ के पास कुतुबशाह की मजार स्थित है ग्राम घोसी वाला स्थित भूरे शाह की मजार की देखभाल गांव के ही रामकिशोर व नफीस अहमद मिलजुलकर करते हैं घटनाक्रम के अनुसार शाम के समय नमाज के बाद जब गांव के कुछ मुस्लिम लोग मजार क्षेत्र में पहुंचे तो वहां उन्हें दो युवक मजार को तोड़ते व वहां पर्दाे व चादरों को जलाते हुए मिले। लोगों के शोर मचाने पर दोनों युवक भागने के लगे लेकिन लोगों ने एक युवक को पकड़कर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर आरोपी कमाल अहमद पुत्र उस्मान निवासी मोहल्ला कायस्थान थाना शेरकोट को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई पूछताछ में आरोपी ने जानकारी दी कि घटना में उसका छोटा भाई आदिल अहमद पुत्र उस्मान भी शामिल है जो मौके से फरार हो गया था कि मुस्तैद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि थाने के निकट स्थित जलाल साहब कुतुब शाह की मजारों को भी तोड़ने वहां पर दो चादरो को जलाने की कोशिश की गई है स्थानीय पुलिस ने घटनाओं की जानकारी तुरंत ही अफजलगढ़ व अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों को दी जिस पर एसपी पूर्वी व सीओ अफजलगढ़ शुभ सूचित मैं पुलिस बल के मौके पर पहुंचे, सूचना मिलते ही जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा कार्यवाही की जा रही है किसी भी कीमत पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा तथा उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसके बाद दोनों भाइयों से पुलिस और खुफिया एजेंसी कड़ाई से पूछताछ कर रही है इसको लेकर एडीजी ला आर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया