नगर के भाजपा कार्यकर्ताए एवं समाजसेवी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी। जिसमें चांदपुर नगर के मोहल्ला अंसारियांनए इमामबाड़ाए जामा मस्जिदए के रास्ते को घेर कर लगाए जाने वाले बाजार को हटाए जाने की मांग की थी। माननीय उच्च न्यायालय ने जनहित याचिका कोए स्वीकार करते हुए जिला मजिस्ट्रेटए बिजनौर को आदेश दिए थे किए वह इस बाजार को वर्तमान जगह से हटाकर अन्यत्र लगाने की व्यवस्था करें। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति जिला मजिस्ट्रेटए एवं पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दी गई थी। उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए निवर्तमान उप जिलाधिकारीए पुलिस क्षेत्राधिकारीए व थानाध्यक्ष भारी फोर्स के साथ लेकर बाजार में पहुंचे थेए तथा सड़क के दोनोंए और रास्ते में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी थीए तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से अवगत कराया। निवर्तमान उप जिलाधिकारी नेए इस संबंध में थाने में व्यापारियों की मीटिंग बुलाई गई थी। उनको न्यायालय के आदेश से अवगत भी कराया था। उस समय भारी मात्रा में पुलिस बल देखकर बाजार में हड़कंप मच गया था। निवर्तमान उप जिलाधिकारी ने बताया था किए माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने के लिए दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अवगत करा दिया गया है। निवर्तमान उप जिलाधिकारीए पुलिस क्षेत्राधिकारए एवं थाना अध्यक्ष के किए गए प्रयास कोए बाजार लगाने वालों ने निष्फल कर दिया है। अब बाजार में दोनों साइड में फड वाले फड लगाकर बैठते हैं। जिस कारण पैदल चलने वाले लोगों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ है। बाजार का रास्ता इतना तंग हो जाता है किए इस रास्ते से भयंकर भीड़ के कारण जन सामान्य किसी भी कीमत पर निकल ही नहीं सकता। अगर किसी समय कोई अप्रिय घटना घटती है तोए इस रास्ते से पुलिस की गाड़ीए व फायर की गाड़ी का निकलना संभव ही नहीं है