हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से बच्चे और ग्रामीणों को लगा करंट हुआ लाखो का नुकसान

0
113

चांदपुर तहसील के ग्राम अकबरपुर मे हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से बच्चे सहित, कई ग्रामीणों को लगा करंट व ग्रामीणों का हुआ लाखो का का नुकसान।
दरअसल, विद्युत विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। जिसमें ब्लॉक जलीलपुर क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में अचानक 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर,े एलटी लाइन पर गिर गया। एच टी लाइन का तार एलटी लाइन पर गिरने से ग्रामीणों के घरो में 11 हजार वोल्ट लाइन पहुंच गयी। इस घटना में एक बच्चा अरनव पुत्र विनीत करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजनो ने चाँदपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दूसरी और गांव में अन्य लोगों को भी बिजली का करंट लगा है। बिजली विभाग की लापरवाही से हुई घटना में ग्रामीणों के घरों में चल रहे टीवी। पंखे। इनवर्टर। फ्रिज आदि फुंक कर खराब हो गए। जिससे ग्रामीणों का लाखो का नुकसान हो गया। घटना के बारे मे जे ई मनोज कुमार शर्मा ने बताया 11 हजार की लाइन का तार टूट कर, एलटी पर गिर गया, जिसके कारण ये हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर हादसे को लेकर जिम्मेदार ठहराया है। क्योंकि बिजली विभाग के द्वारा ढीले एवं जर्जर तारों की जांच नहीं कराई जाती है। जिस कारण यह घटना घटी है।