अफज़लगढ़ बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा राष्ट्रीय राजमार्ग, वातावरण हुआ शिवमय।
दरअसल, पवित्र श्रावण मास के प्रारंभ होते ही लाखों की संख्या में, शिवभक्त पवित्र गंगाजल लाने के लिये हरिद्वार, ऋषिकेश व गंगोत्री यमुनोत्री पहुचतें हैं। जहां से कांवड़ में पवित्र गंगाजल भरकर अपने अपने शिवालयों पर, जलाभिषेक करने के लिये कावंड़ यात्रा शुरू करते हैं। दिन रात पैदल चलकर भगवान भोले के पोषिगार अपनी कावंड़ यात्रा को पूरी करते हैं। शिवभक्तो की यात्रा में कोई कठिनाई न हो इसके लिये सरकारी तंत्र की ओर से भी व्यापक तैयारी की जाती हैं। जगह जगह धर्म प्रेमियों व अन्य समुदाय के लोगों द्वारा भी, शिवभक्तो की सेवा के लिये सेवा शिविर, चिकित्सा शिविर व भंडारों का आयोजन किया जाता हैं।