हत्या के चार माह बाद भी नही हो रही कोई कार्यवाही

0
251

चांदपुर के तहसील प्रांगण में अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए नूरपुर निवासी परिजन धरने पर बैठ गये। जानकारी के अनुसार नूरपुर निवासी रूचि की करीब तीन साल पहले पटना निवासी तुशार पुत्र अवनीश कुमार से शादी हुई थी। लेकिन दहेज़ न देने के कारण करीब चार माह पूर्व रूचि के पति तुषार पुत्र अवनीश कुमार और दो अन्य लोगों द्वारा रूचि की हत्या कर दी गई थी ओर उसके शव का दाह संस्कार भी करने की कोशिश की गई लेकिन मृतका रूचि के परिजन शव को नूरपुर ले आये थे और उक्त मामले में नामजद मुकदमा भी दर्ज कराया था। जिसके बाद चांदपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी को मामले की विवेचना की जिम्मदारी सौंपी गई थी। मृतका रूचि के परिजनों ने बताया कि आरोपी तुषार ने अपनी पहली पत्नी को भी पैराग्लाइडिंग से धक्का दे दिया था जिससे वो घायल हो गई थी ओर वह अब अपने परिजनों के साथ रहती है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि चांदपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा 4 माह बाद भी न तो आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई और न ही कोई विवेचना। मृतका के परिजनों का यह भी आरोप है कि चांदपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अपराधियों के साथ हमसाज़ हो गये हैं इसी लिये आरोपियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हो रही है। इस मौके पर पीड़ित पक्ष के लोगों ने उपजिलाधिकारी चांदपुर को इस मामले में एक ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही किए जाने की मांग की है।