बिजनौर में मानसिक दिव्यांग युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कुकर्म की कोशिश में नाकाम रहने के बाद नुकीले हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश उस्मान ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल है।
मामला बिजनौर थाना कोतवाली शहर के बक्शीवाला रोड का है। जहां का रहने वाला एक मानसिक दिव्यांग युवक 18 नवंबर से घर से गायब था। 19 नवम्बर की दोपहर को उसका शव मोहल्ले के कब्रिस्तान में रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला था। जिसकी गले पर नुकीले हथियार से वार किया गया था। उसके साथ कुकर्म का प्रयास भी किया गया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीम लगी हुई थी। आखिरी बार मृतक को आरोपी उस्मान के साथ देखा गया था, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है। इसी आधार पर पुलिस ने रविवार शाम 7 बजे मुखबिर की सूचना पर जोधूवाला-बक्शीवाला रोड पर उस्मान को पकड़ने पहुंची। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें आरक्षी राहुल नैन घायल हो गये। जवाबी फायरिंग में उस्मान के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है