चांदपुर तहसील क्षेत्र के राशन डीलर पिछले 5 दिनों से 8 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। राशन डीलरों की हड़तााल के चलते खाद्य गोदाम से खाद्यान्न वितरण भी नही उठाया गया है। हड़ताल पर बैठक राशन डीलरों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली की जाती है और उन्हें कम राशन दिया जाता है। साथ ही राशन डीलरों ने पूर्ति निरीक्षण और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के स्थानांतरण की मांग की और डीलरों का कमीशन बढ़ाने, गोदाम से पूरा राशन दिलाने और राशन उनकी दुकानों तक पहुंचाने की मांग की है। राशन डीलरों का कहना है कि यदि उनकी मांगे पूरी नही की गई तो वह सामूहिक इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं।
वहीं इस संबंध में खाद्यान्न के गोदाम प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि राशन डीलरों द्वारा जो कम राशन देने का आरोप लगाया गया है वह निराधार है।