हज ट्रेनिंग व टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया

0
298
हज ट्रेनिंग व टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गयाबिजनौर उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी लखनऊ की हिदायत पर एक दिवसीय हज ट्रेनिंग व टीकाकरण कैंप का आयोजन सम्राट बैंकट हॉल मंडावर रोड में आयोजित किया गया। जिला हज ट्रेनर हाजी आय्यूब अहमद ने हज को जाने वाले हाजियों को राज्य हज समिति की गाइडलाइन से अवगत कराते हुए उनको विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। हज प्रशिक्षण एवं वैक्सीनेशन कैंप में 100 हज यात्रियों ने ट्रेनिंग में भाग लिया।
हाजी आय्यूब अहमद ने कहा की 2 साल बाद हज हो रहा है। सऊदी सरकार ने कुछ नई गाइड लाइन जारी की हैं। जिस में वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी हैं। हज यात्री को एयरपोर्ट पर 2100 रियाल ग्रुप लीडर को पैनकार्ड दिखा कर ही पूरे ग्रुप को मिलेंगे। वहीं हजरत कारी मोहम्मद इकराम ने हज यात्रा का महत्व बताते हुए आवश्यक जानकारियां दी ट्रेनिंग के समापन के बाद हजरत कारी मोहम्मद इकराम द्वारा दुआ करा कर मुल्क में अमन शांति के लिए दुआ की गई। स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा सभी हज यात्रियों को टीका लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई।