
जानकारी के अनुसार बादीगढ़ गांव निवासी जगदीश सिंह ने बताया कि उसका पुत्र विकास 19 वर्ष किसी आवश्यक कार्य से केहरिपुर गया था। रात को लगभग दस बजे जब वह केहरिपुर से वापस लौट रहा था। उस समय बादीगढ़ कल्लूवाला मार्ग पर सामने से तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक वाइन शॉप के सामने खड़े बिजली के खम्भे से टकरा गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना जी जानकारी परिजनों को दी। जिस पर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घायल को प्राइवेट डॉक्टर के यहां ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। हॉलांकि कुछ ग्रामीण किसी जंगली जानवर की वजह से हादसा होने की बात कह रहे है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई नही करने के लिखित आश्वासन के बाद शव परिजनों को सौप दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।