ताज़ा खबरेंबिजनौर सड़कों और बाज़ारों में पसरा सन्नाटा द्वारा abhitaknews - अप्रैल 18, 2021 0 259 FacebookTwitterPinterestWhatsApp लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वार लगाये गये वीकैण्ड लाॅकडाउन का जनपद बिजनौर में भरपूर असर देखने को मिला। बिजनौर कोतवाली शहर में सड़कों और बाज़ारों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। इमरजेंसी सेवाओं के अलावा नगर के सभी व्यापारियों ने लाॅकडाउन का पालन करते हुए बाज़ार बंद रखे। वहीं प्रशासन भी लाॅकडाउन का पालन कराने में मुस्तैद नज़र आया।उधर नजीबाबाद में भी रविवार के दिन वीकैण्ड लाॅकडाउन का असर देखने को मिला। नजीबाबाद के मुख्य बाज़ार चैक बाज़ार, जगन्नाथ का चैराहा, कल्लू गंज सहित संपूर्ण नजीबाबाद में व्यापारियों और आम लोगों द्वारा लाॅकडाउन का पालन किया गया। वहीं षासन की गाइडलाईन के अनुरूप दवाई और मेडिकल सेवाएं खुली रहीं।वहीं धामपुर में भी प्रदेश सरकार द्वारा लगाये गये वीकेण्ड लाॅकडाउन का पूरा असर देखने को मिला। धामपुर के मुख्य बाज़ार सहित नगर के सभी व्यापारियों ने लाॅकडाउन का पालन करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपना योगदान दिया। लाॅकडाउन के दौरान नगर की सड़कों और बाज़ारों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।