
उधर नजीबाबाद में भी रविवार के दिन वीकैण्ड लाॅकडाउन का असर देखने को मिला। नजीबाबाद के मुख्य बाज़ार चैक बाज़ार, जगन्नाथ का चैराहा, कल्लू गंज सहित संपूर्ण नजीबाबाद में व्यापारियों और आम लोगों द्वारा लाॅकडाउन का पालन किया गया। वहीं षासन की गाइडलाईन के अनुरूप दवाई और मेडिकल सेवाएं खुली रहीं।
वहीं धामपुर में भी प्रदेश सरकार द्वारा लगाये गये वीकेण्ड लाॅकडाउन का पूरा असर देखने को मिला। धामपुर के मुख्य बाज़ार सहित नगर के सभी व्यापारियों ने लाॅकडाउन का पालन करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपना योगदान दिया। लाॅकडाउन के दौरान नगर की सड़कों और बाज़ारों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।