
इस मोके पर सीएचसी प्रभारी डॉ विशाल दिवाकर ने बताया कि इस मेले में आमजन के लिए तमाम तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई है, एक ही स्थान पर कई सुविधाएं जैसे कि विकलांग सर्टिफिकेट बनाना,आयुर्वेदिक चिकित्सा, यूनानी चिकित्सा,होम्योपैथिक चिकित्सा,दन्त व नेत्र रोग निदान,दवा वितरण,आयुष्मान कार्ड,परिवार नियोजन,कोविड वेक्सिनेशन,कोविड टेस्ट,जनरल टेस्ट,क्षय रोग,कुष्ट रोग व जच्चा बच्चा जांच व ओपीडी सहित तमाम सुविधाएं आमजन को निःशुल्क उपलब्ध कराई गयीं हैं।
इस स्वास्थ्य मेले में सेकड़ो लोगो ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। साथ इस मौके पर डॉ विशाल दिवाकर, डॉ खालिद अख्तर,डॉ मीनाक्षी,डॉ रहमत जहां,डॉ बिके स्नेही,डॉ विवेक,डॉ संजय विश्कर्मा,माधुरी,कोमल,आरिफ,वीर सिंह,अमित ,हरीश,चित्रा चौहान,डॉ नाहिद,प्रकाश सिंह पटवाल आदि स्वास्थ्य कर्मियों का भी विशेष सहयोग रहा ।