
आयोजित मेले में आये लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ओमकुमार ने कहा कि भाजपा सरकार लोग इन लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सजग है इसलिए इस तरह के आयोजन कर लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मेले में आयुष्मान कार्ड, परिवार नियोजन, नेत्र परीक्षण आयुर्वेदिक व यूनानी दवाइयां, पुष्टाहार विभाग, पशुपालन विभाग, टीवी प्रयोगशाला के साथ साथ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिनमे पहुंचकर लोगों ने अपना परीक्षण कराते हुए निःशुल्क दवाइयां प्राप्त की। स्वास्थ्य मेले एसीएमओ डॉ.कृष्णगोपाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.आशीष आर्य, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.अनुराग चौधरी, पूनम, आरती सहित सीएचसी व पीएचसी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।