स्योहारा निवासी एक व्यक्ति की स्वाईन फ्लू से मौत होने की आशंका को लेकर लखनऊ से आये जांच के आदेश के बाद बिजनौर से स्वास्थ्य विभाग की टीम स्योहारा पहुंची, बताते चले कि लगभग 1 माह पूर्व स्योहारा के मौहल्ला मिल्कियान निवासी इमरान हुसैन की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई थी, हांलाकि इमरान की मौत स्वाईन फ्लू से हुई इसकी पुष्टि नही हो पाई थी लेकिन उसकी मौत के बाद स्वाईन फ्लू की अफवाहे जोरो पर थी, स्वास्थ्य विभाग लखनऊ ने जब इमरान की मौत की जांच के लिये के लिये आदेश किया तो बिजनौर से स्वास्थ्य विभाग की टीम स्योहारा पहुंची, बिजनौर से आई टीम स्थानीय सीएचसी टीम को साथ लेकर मृतक के घर पहुंची और मृतक के घर के आसपास भी स्वाईन फ्लू के लक्षणो की जांच की, टीम ने मृतक इमरान के घर के पास लगभग 100 से 150 घरो का निरीक्षण भी किया लेकिन स्वाईन फ्लू जैसी बीमारी का काई लक्षण उन्हे नही मिला