स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक का आयोजन

0
19

बिजनौर के कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह को परंपरागत और हर्षाेल्लास के साथ मनाये जाने के लिए, व्यवस्थाओं की तैयारी के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने की। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा, कि यह स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। स्वतंत्रता दिवस को हम जश्न के रूप में मनाते हुए, विगत वर्ष की भांति हर घर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगें। हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाले आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह, हर्षाेल्लास एवं आर्कषक तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेरी माटी मेरा देश, कार्यक्रम को पूर्ण संकल्प सहभागिता और उत्सवधर्मिता के साथ मनाएं, तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्मारक पट्टिका शिलाफलकम् का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करें।