चांदपुर क्षेत्र के केलनपुर स्थित लोकप्रिय इंटर काॅलेज में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवक एवं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कहा कि हमें साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि गंदगी से अनेक बीमारियों पैदा होती हैं इसलिए हम अपने आस-पास साफ-सफाई रखकर अनेक बीमारियों से खुद को दूर रख सकते हैं।
इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवक एवं सेविकाओं तथा स्काउट एवं गाईड द्वारा विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रशान्त तोमर, कुलवेन्द्र सिंह, इमरत सिंह और शिखा रानी का सहयोग रहा।