स्योहारा में 18 मई 2023 32 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी धामपुर के दिशा निर्देशन में विश्व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एम क्यू इंटर कालेज में एनसीसी कैडेट्स द्वारा शपथ ग्रहण के उपरांत जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का आयोजन, एम क्यू इंटर कॉलेज में एनसीसी धामपुर के कमानाधिकार कर्नल जीसी उपाध्याय, व लेफ्टिनेंट कर्नल एचबी गुरूंग के दिशा निर्देशन में, लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी व, एएनओ लेफ्टिनेंट यूनुस चौधरी के नेतृत्व में एक मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जीवन शैली कार्यक्रम के अंतर्गत शपथग्रहण कराई गई। इसके उपरांत जागरूकता रैली निकाली गई, जोकि कालेज से शुरू हो कर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए, वापस कालेज परिसर में आकर संपन्न हुई। समापन अवसर पर बोलते हुए, लेफ्टिनेंट यूनुस चौधरी ने कहा कि, मिशन लाइफ कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीस अक्टूबर 2022 को गुजरात से की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही अपनी जीवन शैली में परिवर्तन कर पर्यावरण के अनुकूल बनाना है। इसके अंतर्गत अधिकाधिक पेड़ लगाना, प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना, कम दूरी के लिए पैदल चलना, साइकिल से यात्रा करना, सार्वजनिक यातायात का प्रयोग करना, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने जैसे मुद्दों पर जनता का ध्यान आकर्षित करना है। इस मौके पर स्काउट प्रभारी उवैश मतलूब, मरग़ूब हुसैन, भूपेंद्र कुमार, इकबाल हुसैन, हवलदार नरेंद्र, आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही कालेज में थल सेना कैंप के चयन के लिए एमक्यू इंटर कालेज, आरएसपी इंटर कॉलेज, स्योहारा डिग्री कॉलेज, लक्ष्य डिग्री कॉलेज, गुरु नानक डिग्री कॉलेज, लोकमणि डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की गई।