स्योहारा में कलयुगी बेटों ने अपनी अपनी पत्नियों के साथ मिलकर बूढ़ी माँ को मारपीट कर घर से निकाला

0
301

किसी ने सही कहा है कि बचपन और बुढ़ापा दोनों जीवन की एक सी कड़िया है, बचपन में बच्चों को सहारे की ज़रूरत पड़ती है और बुढ़ापे में माँ-बाप को। अंतर बस यह होता है कि एक माता-पिता अपने बच्चों का साथ कभी नहीं छोड़ते। जबकि, आज के कलयुगी युवा पीड़ी अपने माता-पिता को घर से धक्का मारके निकाल देते है।
आज हम आपको ऐसे ही एक दिलदहलाने वाली घटना के बारे में बताने जा रही है
बचपन से जिन बेटों को लाड प्यार से पाल पोस कर बड़ा करने वाली एक माँ को उनके ही बेटों ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर घर से निकाल दिया,
ये घटना स्योहारा थाना क्षेत्र के नई कॉलोनी सहसपुर की है, जहां कलयुगी बेटो ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर बूढ़ी माँ को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और बुजुर्ग महिला सर पर अपने कपड़ो की पोटली लेकर थाने पहुंची और कार्यवाही की बात की हैं।