स्योहारा पुलिस ने चावलो से बोरियों से लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है पुलिस ने जब ट्रैक्टर चालक से जानकारी ली तो पता लगा कि ट्राली में चावल लदा हुआ है लेकिन इस चावल के संबंध में जब चालक संतोशजनक जबाब नही दे पाया तो पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को थाने ले आई, उधर मंडी समिति के निरीक्षक ने मौके पर चावल की संबंध में जांच पड़ताल की लेकिन जब अनाज से संबंधित कोई पुख्ता कागजात नही मिला तो मंडी समिति ने 22 हज़ार का आर्थिक जुर्माना लगा दिया, हैरत की बात है कि लाॅकडाउन के समय में इतनी बड़ी मात्रा में चावल कहा से आ रहा था और ये चावल की बोरियां कहा ले जाई जा रही थी, कही लाॅकडाउन के इस समय में भी कालाबाजारी का खेल धड़ल्ले से तो नही चल रहा, जिलापूर्ति अधिकारी मनीश कुमार सिंह ने भी कल फाईट कोरोना फेसबुक पेज़ पर जानकारी दी थी कि अगर कोई भी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता या फिर खुद कार्डधारक भी सरकारी राषन बेचते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी