बिजनौर में डयूटी पर तैनात एक रेलवे स्टेशन मास्टर की लापरवाही के चलते जहां कई गाड़िया सिग्नल पर ही खड़ी रही वहीं रेलवे प्रशासन में भी हड़कंप मच गया, मामला नजीबाबाद क्षेत्र के मुर्शदपुर रेलवे स्टेशन का है जहाँ तैनात स्टेशन मास्टर की शराब पीने की लत के चलते बरती गई लापरवाही से रेलवे व्यवस्था ही प्रभावित हो गई, दरअसल मुरशदपुर स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर दीप सिंह शराब पीने का आदि बताया जा रहा है जानकारी है कि बीती रात स्टेशन मास्टर दीप सिंह शराब पीकर सो गया, जिसके बाद जम्मूतवी हावड़ा मेन लाईन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनो का चक्का जाम हो गया, ट्रेनो को जब घंटो सिग्नल नही मिला तो पता लगा कि स्टेशन मास्टर नशे की हालत में डयूटी के दौरान ही सो गया, ट्रेनो को चक्का जाम होने से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया, स्टेशन मास्टर की इस लापरवाही के चलते तकरीबन आधा दर्जन ट्रेने प्रभावित हुई, इस मामले में लापरवाही बरतने वाले स्टेशन मास्टर को तत्काल प्रभाव के चलते संस्पैंड कर दिया गया है