जनपद बिजनौर मे एक निजी स्कूली की खटारा वैन में सवार होकर 32 छात्र छात्राए घर से स्कूल की ओर जा रही थी कि इसी दौरान ड्राइवर की लापरवाही की वजह से चलती वैन का गेट खुलने से चार छात्र छात्राए सड़क पर जा गिरी जिसमे नर्सरी में पढ़ने वाली छात्रा आयशा की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने स्कूली वैन को सीज किया है जबकि वैन ड्राइवर के खिलाफ अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नही की गई है। हालांकि इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजनौर जिलाधिकारी ने जाँच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना हल्दौर के सोता खेड़ी गांव की रहने वाली मासूम बच्ची आयशा पास के ही एच एम पब्लिक इंटर कॉलेज में नर्सरी की छात्रा थी। छात्रा अपने घर से वैन में सवार होकर स्कूल के लिए निकली थी। तभी घर से कुछ दूरी पर अचानक से वैन का दरवाजा खुलने के कारण छात्रा नीचे गिर गई और सर पर गहरी चोट आने के कारण छात्रा की मौत हो गई। उधर इस घटना में एक से दो बच्चों के मामूली घायल होने की भी सूचना मिली है। बहराल इस पूरे प्रकरण में हलदौर थाना क्षेत्र में परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। उधर इस घटना में पुलिस द्वारा इस घटना में वैन को सीज की गई है। बहराल घायल छात्रा के पिता की माने तो उनका कहना है कि स्कूली वैन में लगभग 32 बच्चे सवार थे।जिसके कारण यह हादसा हुआ है। वही म्रतक के परिजन कैमरे के सामने बोलने की स्थिति में नही है।