ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरहादसा स्कूली छात्र की हुई हादसे में मौत द्वारा abhitaknews - अप्रैल 24, 2022 0 304 FacebookTwitterPinterestWhatsApp गाजियाबाद में स्कूली छात्र की हुई हादसे में मौत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग के प्रस्तुतिकरण देखने के बाद कहा कि सड़क दुर्घटना से मृत्यु की दर में कमी के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जाए। वंही स्कूल बसों की फिटनेस जांचने को लेकर यूपी में अभियान चलने के साथ साथ अब बिजनौर का परिवहन विभाग भी हरकत में आया है। शासन से मिले निर्देश के बाद बिजनौर एआरटीओ सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद के सभी स्कूलों में लगे वाहनों की चौकिंग की जा रही है। बिजनौर शहर के नुमाइश ग्राउंड में ड्राइवरों के जरिये स्कूली वाहनों को बुलाकर अधिकारियों द्वारा वाहनों की मेंटिनेंस को चौक किया जा रहा है। चौकिंग के दौरान परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक ने बताया कि, जनपद के स्कूलो में छात्र छात्राओं को लाने ले जाने में लगे सभी वाहनों को चौक किया जा रहा है उनके द्वारा लगभग अभीतक 350 के आस पास वाहनों को चौक किया गया है और यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा।