एयर स्ट्राईक के बाद जहां राजनैतिक पार्टीयां बयानवाजी कर रोटियां सेकने का काम कर रही है वहीं बिजनौर में एक सपा नेता को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और सेना के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना मंहगा पड़ गया, दरअसल बिजनौर के किरतपुर निवासी सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष साहिल मेहरा पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है आरोप है कि साहिल मेहरा ने प्रधानमंत्री और सेना को लेकर सोषल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा नेता साहिल मेहरा के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी, पुलिस ने इस मामले में आरोपी सपा नेता के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है