सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तालाब की की सफाई

0
169

चांदपुर नगर के सातकवाली वाले तालाब पर एकत्र हुए। मिशन से जुड़े सेवकों को संबोधित करते हुए महात्मा कैलाश सिंह ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे देश में तालाबों की सफाई का कार्यक्रम किया जा रहा है। स्वच्छ जल स्वच्छ मन स्लोगन के अंतर्गत देशभर में एक हजार तालाब चुने गए हैं। जिनमें चांदपुर का तालाब भी लिया गया है। इस तालाब की हमारे द्वारा सफाई संत निरंकारी मिशन चांदपुर के सेवकों द्वारा की जाएगी। सफाई कार्यक्रम से पहले संगत ने मिशन की प्रार्थना की, इसके बाद सभी ने महात्मा कैलाश जी का उद्बोधन सुना तथा सभी मनुष्य अपने हाथों में सफाई यंत्र लेकर सफाई कार्य में जुट गए। मिशन के कार्यकर्ताओं ने तालाब के लगभग 2 बीघे क्षेत्र को पन्नी, घास, फूस व कूड़े से मुक्त कर सुंदर जगह बना दिया। मिशन की सफाई अभियान का संचालन राहुल खन्ना ने किया।