सेंट मैरी स्कूल का स्वर्ण जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया

0
329
बिजनौर में सेंट मैरी स्कूल का स्वर्ण जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम का शुभारंभ बिशप विंसेंट, स्कूल संस्थापक, बिशप ग्रेशन मुंडाडन, बिशप जॉन बडेकाल व मुख्य अतिथि एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया विद्यालय प्रबंधक फादर शाजू ने विद्यार्थियों से पूरे मन से मेहनत करने का आव्हान किया बिशप ग्रैसन मुंडाडन ने स्कूल की स्थापना का उद्देश्य बताया विद्यार्थियों ने वंदना के साथ स्वागत गान प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया। किंडर गार्डन के बच्चों ने बूगी वूगी बडीज पर नृत्य प्रस्तुत किया विद्यार्थियों ने शास्त्रीय नृत्य, प्रदेश की संस्कृति से जुड़े नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वर्तमान बिशप विंसेंट ने कहा कि साझा दृष्टि और जिम्मेदारी की विशेषता, आपसी प्रेम को समझना और सभी मनुष्य को ईश्वर को संतान की रूप में सम्मान देना विद्यालय का मुख्य उद्देश है यहां की छात्र छात्राओं को पेशेवर और आध्यात्मिक विकास अति महत्वपूर्ण है इसे सफल रूप से विद्यालय आगे बढ़ाता रहेगा प्रधानाचार्य सिस्टर रिंसी ने विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने को कहा कार्यक्रम के संचालन में उप प्रधानाचार्य सिस्टर प्रसन्ना, स्कूल प्रवक्ता मुकेश पिलानिया, सिस्टर हर्षिता, सिस्टर सांत्वना, कल्पना सिंह, नीतू खन्ना, सुरजीत, संगीत टीचर पारुल आदि स्टाफ का योगदान रहा