सेंट मेरी स्कूल प्रबन्धन पर लगाया आरोप

0
291
अफजलगढ़ मे भारतीयों वीर सपूतों के इतिहास से छात्र छात्राओं को महरूम रखने का राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सेंट मेरी स्कूल प्रबन्धन पर लगाया आरोप। प्रधानाधपिका को ज्ञापन सोप पाठ्यक्रम में शामिल महाराणा प्रताप के इतिहास को पढ़ाये जाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार अफजलगढ़ स्थित सेंटमेरी स्कूल में कक्षा 5 की एक पुस्तक में सम्मिलित महाराणा प्रताप के इतिहास संबंधित एक पाठ को छात्र छात्राओं को न पढ़ाये जाने का करणी सेना ने विद्यालय प्रबन्धन पर आरोप लगाया। वही इस प्रकरण में शामिल दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।करणी सेना के कार्यकताओ ने बताया कि स्कूल में कक्षा पांच की एसएसटी की किताब में महाराणा प्रताप के इतिहास पाठ को नहीं पढ़ाया गया उस पाठ पर एक्स का चिन्ह लगाकर छोड़ दिया गया ।जबकि इससे आगे का पाठ द मुग़ल को भलि भांति से बच्चों को पढ़ाया गया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी अजीत राणा ने कहा कि हिन्दू इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया है इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा महाराणा प्रताप जी जिन्होंने भारत के स्वाभिमान के लिए घांस की रोटियां खाएं और इतिहास बचाने के लिए अपनी जान गंवा चुके हैं उन्होंने सात दिन का अल्टिमेटम स्कूल को दिया अगर महान महाराणा प्रताप के इतिहास पाठ को बच्चों को नहीं पढ़ाया गया है तो सैंट मैरी स्कूल में ताले लगाने का काम किया जायेगा कुछ अभिभावकों ने इस भेदभाव को जानने के लिए स्कूल में जानकारी ली और स्कूल में हो रहे धार्मिक भेदभाव के कारण कुछ अभिभावकों का गुस्सा चर्म पर है ।
वही इस सम्बंद्द मे विद्यालय प्रधानाधपिका का कहना है कि उच्चाधिकारियों से बात कर मामले का निस्तारण किया जायगा ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अंकित चौहान के अलावा आलोक राजपूत,देवराज तथा कनिष्क राजपूत आदि मौजूद रहे।