रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए शनिवार रविवार को लगने वाले लाॅकडाउन के दौरान भी शासन की गाईडलाईन के अनुसार राखी और मिठाई की दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे खोलने की इज़ाजत दी गई, शासन के निर्देश पर दी गई छूट के दौरान राखी और मिठाई की दुकाने तो खुली लेकिन दुकानदार खाली बैठे नज़र आये, दिन भर में इक्का दुक्का ग्राहक ही इन दुकानो पर खरीदारी करने पहुंचा , मिठाई के दुकानदार ने अपना दर्द बया करते हुए कहा कि एक तो लाॅकडाउन के दौरान प्रशासन की सख्ती और उपर से ये महौल जिसमें सभी कारोबार ठप्प हो चुके है दुकानो पर खरीदार न पहुँचने से दुकानदार भी मायूस दिखे, इसके अलावा कोरोना के खतरे और लाॅकडाउन को देखते हुए भी लोग कम ही बाहर निकले और दुकाने सूनी पड़ी रही