सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

0
256

स्योहारा में सुशासन दिवस को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के रूप में मनाया गया, एमक्यू इण्टर काॅलेज में प्रधामंत्री के किसान संवाद कार्यक्रम की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग का भी लाइव प्रसारण दिखाया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन धामपुर उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह और धामपुर नगरपालिका चेयरमैन राजू गुप्ता ने फीता काटकर किया, कार्यक्रम का संचालन डाॅक्टर विनीत देवरा द्वारा किया गया, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभ की किस्त प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा जारी की गई, अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर देश के 9 करोड़ किसानांे के खाते में 18 हज़ार करोड की सम्मान निधि हस्तांतरित भी की गई, इस दौरान कार्यक्रम में जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय, और पुलिस अधीक्षक डाॅ धर्मवीर सिंह सहित बीडीओ अखिलेश कुमार, कृषि विभाग एडीओ कारण सिंह, जावेद शम्स, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, संदीप शर्मा, ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि देशबंधु, यश चैहान, मनोज चोहान सहित नगर के गणमान्य लोग शामिल रहे,
उधर रेहड़ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती को सुशासन दिवस के रूप मंे मनाया गया, विकास खण्ड कार्यालय पर किसान मेले का आयोजन किया गया, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन त्यागी व खण्ड विकास अधिकारी जौहरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया, जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डाॅ धर्मवीर सिंह ने भी मेले का निरीक्षण किया, इस दौरान कार्यक्रम में संयाजन भूपेंद्र चैहान, किसान सहकारी समिति के चेयरमैन, एडीओ बृजेश कुमार सिंह, गौरव कुमार सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।