सुशासन दिवस के रूप में मनाई अटल जी की जयंती

0
257
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भाजपाईयां ने सुषासन दिवस के रूप में मनाया, इस मौके पर धामपुर में भाजपाईयों ने सुषासन दिवस मनाते हुए स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि अर्पित की, इस मौके पर कार्यक्रम में पहंुचे परिवहन मंत्री अषोक कटारिया ने कहा कि अषोक कटारिया एक ऐसा व्यक्तित्व है जिनकी कभी मृत्यु नही हो सकती है उन्होने कहा कि कभी संसद में 2 सांसदो वाली भारतीय जनता पार्टी को भारत की सबसे षक्तिषाली पार्टी बना डाला ये अटल जी का ही विराट और चुबंकीय व्यक्तित्व ही था, परिवहन मंत्री ने कहा कि अटल जी के मार्गदर्षन में ही पार्टी ने कई राज्यो में अपना स्थान बनाया और उनके आदर्षो पर चलकर ही पार्टी देष की सबसे षक्तिषाली पार्टी बनकर सामने आई, कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगराध्यक्ष राघव षरण गोयल ने किया, इस मौके पर कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, भाजपा नेता दीप सौरभ पार्थ, निखिल छाबड़ा, नितिन अग्रवाल, सहित भारी संख्या में भाजपाई और गणमान्य लोग मौजूद रहे