
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब हमने पंडित शरद चंद शर्मा से जानकारी ली तो उन्होने बताया कि जब मैं सुबह 4ः00 बजे मंदिर का ताला खोलकर मंदिर में दाखिल हुआ। तो ताला टूटा हुआ था। दान पत्र 60 किलो का था वही दान पत्र में लगभग ढाई 3 हजार रुपये थे मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की और आस पड़ोस के लोगों से जानकारी ली।