सीबीएसई हाईस्कूल में प्रियंका मार्डन स्कूल धामपुर के छात्र तरूष रजावत ने मारी बाजी

0
281

 

 

सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल के नतीजो के घोशणा के साथ ही नतीजे देखकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे, हाईस्कूल बोर्ड के परीक्षाफल में इस बार धामपुर के प्रियंका मार्डन स्कूल के छात्र तरूश रजावत ने 498 अंक लाकर इतिहास रचा है तरूश ने अपनी मेहनत और लगन से धामपुर का नाम जिले और प्रदेष नही वरन देषभर में गर्व से उंचा किया है, तरूश की इस सफलता से जहां उसके माता पिता बेहद खुष है वहीं स्कूल प्रबंधन और गुरूजनो को भी तरूश पर फर्क है, बताते चले कि तरूश के पिता राजीव रजावत धामपुर में एक छोटे से व्यापारी है और उनकी मां सुशमा रजावत बेहद ही सरल ग्रहणी है आपको बताते चले कि तरूश की बड़ी बहन यषी रजावत भी प्रियंका मार्डन स्कूल की छात्रा रही है और उन्होने भी इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जिला टाॅप कर अपने गुरूजनो और माता पिता का नाम रोषन कर चुकी है लेकिन अपनी मेहनत और लगन के दम पर तरूश ने जो मुकाम हासिल किया है उससे धामपुर का नाम जिले और प्रदेष ही नही बल्कि देष भर में गर्व से उंचा हुआ है, तरूश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरूजनो को दिया है तरूश बड़े होकर इंजीनियर बनना चाहते है।
पहले बड़ी बेटी के जिला टाॅपर बनने के बाद अब छोटे बेटे को आल ओवर  इंडिया टाॅप रैंक मिलने के बाद तरूश के पिता राजीव रजावत भी बच्चो की इस कामयाबी से खुष नज़र आये, तरूश के पिता ने हाईस्कूल में पास होने वाले सभी बच्चो केा बधाई दी साथ ही अभिभावको से अपने बच्चो को बेहतर से बेहतर षिक्षा दिलाने का भी आहवान किया
स्कूल पहुचंने पर तरूश के गुरूजनो ने उसे बधाई दी, और तरूश के उज्ज्वल भविश्य की कामना की, वैसे तो स्कूल का ओवर आॅल रिज्लट ही काबिले तारीफ रहा लेकिन तरूश के इस कारनामे से प्रियंका स्कूल और धामपुर नगर का नाम देष भर में गौरवान्वित हुआ तो खुद तरूश के षिक्षक भी गदगद नज़र आये
स्कूल के छात्र के इस कारनामे की खबर जैसे स्कूल प्रबंध तंत्र तक पहंुची तो खुद को रोक नही पायें, स्कूल प्लैनिंग कार्डिनेटर अदिती सिंह ने स्कूल पहंुचकर सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी, स्कूल के मैनेजर विधायक अषोक कुमार राणा को जैसे ही ये खबर मिली वो क्षेत्र में अपने सारे काम छोड़कर बच्चो को बधाई देने स्कूल पहंुच गये, स्कूल मैनेजर अषोक कुमार राणा ने स्कूल के इस रिज्लट और बच्चो की कामयाबी पर बच्चो, उनके माता पिता, स्कूल के षिक्षक षिक्षिकाओं को बधाई दी, और उनके उज्जवल भविश्य की कामना की