सीएल गुप्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग

0
296
अमरोहा डिडौली कोतवाली इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थित सीएल गुप्ता फैक्ट्री में षार्ट सर्किट के चलते भीशण आग लग गई, बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगी, फैक्ट्री मेें आग लगने से लाखो के नुकसान की आषंका लगाई जा रही है आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़िया मौके पर आग बुझाने में जुट गई, जानकारी है कि फैक्ट्री में लगभग 5 हज़ार से ज्यादा श्रमिक काम करते है जिससे प्रशासन की चिंता और भी बढ़ गई, अग्निकांड के चलते मौके पर भारी पुलिस बल और आला अधिकारी भी जमा होने लगे, ये फैक्ट्री अमरोहा जनपद की सबसे पुरानी फैक्ट्री बताई जा रही है