सीएम योगी ने किया गंगा यात्रा का शुभारंभ

0
284
गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाये रखने के लिये लोगो को जागरूक करने के उद्देष्य से निकाली जा रही गंगा यात्रा का आज बिजनौर बैराज से षुभारंभ हो गया, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर गंगा बैराज से गंगा यात्रा का षुभारंभ किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर गंगा बैराज पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चारण के गंगा घाट पर पूजा अर्चना कर गंगा यात्रा का षुभारंभ किया, हालांकि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भी इस कार्यक्रम में षामिल होना था लेकिन खराब मौसम के कारण सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत बिजनौर नही पहंुचे पाये, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह, संजीव बालियान सहित प्रदेष के कई मंत्रीगण और भाजपा नेता भी गंगा यात्रा षुभारंभ कार्यक्रम में षामिल हुए, पूजा अर्चना के साथ गंगा यात्रा का षुभारंभ करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगो को संबोधित किया, अपने सबांेधन में उन्होने महात्मा विदुर की धरती बिजनौर को नमन किया गंगा को स्वच्छ बनाये रखने का आहवान किया, दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंषानुरूप गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने के लिये दो जगहो से गंगा यात्रा षुरू की गई है जिसमें बिजनौर से कानपुर और बलिया से कानपुर तक ये गंगा यात्रा पूरी होगी, लोगो को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि गंगा को निर्मल रखने का दायित्व केवल सरकार का नही है बल्कि सभी लोगो को आगे आकर गंगा को निर्मल बनाने में अपना सहयोग देना पड़ेगा, गंगा यात्रा षुभारंभ कार्यक्रम के हज़ारो लोग साक्षी बनने, सीएम की जनसभा में भारी तादात में भीड़ देखने को मिली, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए आम जन में भी खासा उत्साह देखने को मिला