मुरादाबाद के जिला अस्पताल में बनकर तैयार हो चुकी बीएसएल 2 आरटीपीसीआर लैब का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन शुभारम्भ किया है दरअसल कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार बेहद गंभीरता से कार्य कर रही है शुरूआती दौर में मुरादाबाद से कोरोना की जांच के सैंपल लखनऊ भेजे जाते थे, मुरादाबाद जिले के लिये शासन से बीएसएल 2 आरटीपीसीआर लैब की स्थापना की मांग की गई थी, स्वास्थय विभाग ने जिला अस्पताल में जमीन चिहनित कर प्रस्ताव भेजा तो शासन के आदेश पर लैब तैयार करा दी गई, जिसका आज सीएम योगी ने आनलाईन शुभारम्भ किया, लैब के शुभारम्भ से अब कोविड 19 संदिग्धो के सैंपल की जांच अब मुरादाबाद में ही हो सकेगी