बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले दर्जनों की तादाद में किसान सीएमओ कार्यालय पहुंचे और सीएमओ ऑफिस के बाहर किसानों ने जिला अस्पताल सीएमओ कार्यालय सीएचसी व पीएससी पर हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर धरना दिया। किसानों का कहना है कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा रुपए लेकर मेडिकल बनाया जा रहा है और जो पीड़ित व्यक्ति है उसे फर्जी मेडिकल के कारण इंसाफ नहीं मिल रहा है आम जनता के स्वास्थ्य के साथ चिकित्सको द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। जनपद में जितने भी अल्ट्रासाउंड सेंटर है उन पर कोई ट्रेंड व्यक्ति नही है साथ ही मेडिकल संबंधित सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का यह धरना प्रदर्शन जिस तरह ऑपरेशन जल्द पूरा नहीं होता उसी तरह यह धरना प्रदर्शन भी ऑपरेशन की तरह जल्द समाप्त नहीं होगा।