
जनकारी के अनुसार मौहल्ला गौहर अली खां निवासी राशन डीलर जाकिर हुसैन के घर में रखे गैस सिलेंडर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर परिजन बामुश्किल जान बचाकर घर से बाहर भागे। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहंुचे कोतवाल नरेश कुमार तथा चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। इस बीच घर में रखे सिलैंडर फटने से पूरा मौहल्ला धमाके से दहल उठा और स्थानीय निवासी बाबू पुत्र भुस्सी घायल हो गया। आग लगने के डेढ़ घण्टे बाद पहंुची अग्निशमन की टीम ने 5 घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण घर का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। इस अग्निकाण्ड में हुए नुकसान का अनुमान लगा पाना फिल्हाल मुश्किल है।