सिद्दू मूसेवाले को मौन रहकर कैंडल जलाकर दी श्रदाँजलि

0
298

जलीलपुर में पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाले की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे नाराज पंजाबी गायक के फैनो ने उनकी आत्मा की शांति के लिए और उनके हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए शनिवार की रात्रि लगभग 8ः00 बजे जलीलपुर ब्लॉक स्थित सिंह गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने गुरुद्वारे के सामने एकत्र होकर उनकी याद में मौन रहकर कैंडल जलाकर श्रदाँजलि दी ,इस मौके पर गुरप्रीत सिंह सिद्धू, बलजीत सिंह सिद्धू, आदि मौजूद रहे।