सिंचाई विभाग के पानी छोड़ने से किसानों की फसले हुई बर्बाद धरना जारी

    0
    73

    शेरकोट सिंचाई विभाग कॉलोनी दफ्तर के सामने तीसरे दिन भी धरना है जारी। अधिकारी नही ले रहे सुध। किसानो की की समस्या का नहीं हो रहा है कोई भी निस्तारणए इतना ही नहीं तीन दिन से धरने पर बैठे है किसान। किसानो की समस्या का निस्तारण करने के लिए नहीं पहुंच रहे है कोई भी उच्च अधिकारी रामगंगा नदी के पानी से नष्ट हुई फसल के मुआवजे को लेकर किसानों का धरना जारी।
    रामगंगा नदी के पानी से नष्ट हुई फसल के मुआवजे को लेकर किसानों का तीसरे दिन भी धरना शेरकोट में सिंचाई विभाग के खिलाफ जारी रहा। देर रात तक बात न बनने पर किसानों को ऐसी ठंड मे खुले आसमान के नीचे किसान सौ रहे हैं। धरने पर बैठे किसानो ने कहा की हरेवली बैराज द्वारा पहले दीपावली पर और अब 2 दिसंबर को पोशक नहर मे पानी न छोडकर रामगंगा नदी मे पानी छोड दिया। जिसके चलते मुबारकपुर हाफिजबाद गांवडी आदि गाव की गेंहू ब सरसो की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। पहले पानी की अधिकता के कारण गन्ने की फसल नष्ट हो गई थी। किसानों ने फसलों के मुआवजे की माग को लेकर धरना दिया। धरने मे ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमारए योगेंद्र सिंहए चंद्रभान सिंहए नरेंद्र कुमारए अमित कुमार एरूपेश कुमार आदि किसान मोजूद रहे