सावन के सोमवार में मंदिरों का निरिक्षण

0
298
सावन महीने के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में शिव मंदिरों में कावड़ियों के पहुंचने की आषंका को लेकर संभल जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अफसरों के साथ पहुंच कर व्यवस्थाएं देखी। जनपद के प्रमुख शिव मंदिर पातालेश्वर महादेव और सूर्य कुंड तीर्थ के साथी जनपद के आधा दर्जन मंदिरों पर व्यवस्था देखने के साथी अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने को लेकर निर्देश दिए हैं। 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने के बाद 18 जुलाई को सावन महीने के पहले सोमवार को संभल जनपद में शिव मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए बड़ी तादाद में कावड़ियों के पहुंचने को लेकर जनपद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अलर्ट हैं। जिलाधिकारी मनीष बंसल और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने एसडीएम और सीओ के अलावा नगर पालिका टीम के साथ पातालेश्वर महादेव मंदिर और संभल के सूर्यकुंड तीर्थ पर पहुंचकर जलाभिषेक के लिए मंदिर में व्यवस्थाएं देखी जहां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंदिर के पुजारी से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी ओंकार सिंह और शिव जितेंद्र कुमार दोनों को ही शिव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक-चौबंद रखने को लेकर निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने दोनों ही शिव मंदिर में बड़ी संख्या में कांवड़ियों के पहुंचने की आशंका को देखते हुए मंदिर कमेटी से व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बैरिकेडिंग कराने के भी निर्देश दिए हैं। नगरपालिका के ईओ रामपाल सिंह को शिव मंदिर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए फिलहाल कुछ कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए।